कवर्धा में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट। मामूली बात पर नाराज़ भाई ने सिर पर कुल्हाड़ी मार कर दिया हत्याकांड को आंजम। हत्यारे भाई को तलाश रहुं पुलिस
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत रग्घुपारा का है, जहां मंगलवार साम 7 बजे आरोपी छोटा भाई भागबली अपने ही बड़े भाई गोपाल मेरावी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया, परिजनों ने खून से लथपथ गोपाल को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल पहुंचे ही डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा रग्घुपारा के पूर्व सरपंच काशीराम मेरावी का बड़ा लड़का गोपाल मेरावी अपने घर के बहार बैठा हुआ था इसी दौरान छोटा लड़का शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था, बड़े भाई ने छोटे भाई को गालीगौलच करने से मना किया और अपने घर जाने को कहा तो आरोपी तेष में आ गया और अपने घर से कुल्हाड़ी लाकर गोपाल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया हमले के बाद गोपाल खुन से लतपथ बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।
बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांडा ने बताया की रग्घुपारा गांव में आरोपी भागबली मेरावी अपने बड़े भाई गोपाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया , सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।